Jul 15, 2022, 13:34 IST

MG Hector के चहितों को नहीं करना होगा और इंतजार, जल्द ही आ रही है अपने नए लुक के साथ, जानिए कब होगी लॉन्च

car

Newz Fast, Automobile जैसा की सुनने में आ रहा है कार में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगें। Hector Motor अपने फिचर्स के लिए मशहुर है लेकिन सरकारी नियम के अनुसार कंपनियों को हर बार कुछ नया करना होता है।

car

 

कार की बॉडी में बहुत बदलाव किया गया है। और फिचर्स में बहुत चिजों को अडवांस कर दिया है कार का फ्रंट ग्रिल और हेडलैम्प क्लस्टर रिवाइज किया गया है. स्पॉट किया गया मॉडल रेड स्ट्रिप के साथ ग्रे शेड में नजर आया. 

इस मॉडल की टेल लाइट यूनिट्स भी अपडेट की जा सकती हैं. एमजी मोटर ने साल 2019 में पहली बार इंडियन मार्केट में इस कार को लॉन्च किया था.

यह एक ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी है जिसका मुख्यालय इगलैंड में है एम जी हेक्टर भारत में कंपनी की लॉन्च हुई पहली कार थी जो कि लोगों ने बहोत पंसद की।

अपडेटेड हेक्टर भारत में दिवाली सीजन में लॉन्च की जाएगी. यह कार प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होगी.

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG की मिड-साइज एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) को अपडेट मिलने जा रहा है.

कंपनी अपनी कार को भारतीय जनता के सामने इसी साल यानि 2022 की दिवाली पर लॉन्च करेगी। आइए लॉन्च से पहले इस कार की झलक आपको दिखा दें

जानिये क्या है नए बदलाव 

कार का फ्रंट ग्रिल और हेडलैम्प क्लस्टर रिवाइज किया गया है. स्पॉट किया गया मॉडल रेड स्ट्रिप के साथ ग्रे शेड में नजर आया. इस मॉडल की टेल लाइट यूनिट्स भी अपडेट की जा सकती हैं.

एमजी मोटर ने साल 2019 में पहली बार इंडियन मार्केट में इस कार को लॉन्च किया था. लॉन्च होते ही एमजी हेक्टर ने लोगों के दिलों में अलग ही छवी बना ली थी।

साल 2021 में एमजी हेक्टर ने अपना दुसरा मॉडल फेसलिफ्टेड लॉन्च किया, लेकिन तब तक मार्केट में ह्यूंदै और टाटा के साथ ही मारुति सुजुकी की भी एसयूवी आ गई थी और फिर एमजी हेक्टर पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा।

अब कंपनी इस एसयूवी को बेहतर लुक और नए फीचर्स के साथ अपडेटेड मॉडल लॉन्च करेगी, जिससे कंपनी की ऑटो मार्केट में फिर से आगाज होगा।

नेक्स्ट जेनरेशन 2022 एमजी हेक्टर के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें, नई हेक्टर में भी 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विक्लप देखने को मिल सकते हैं.

जानिए क्या है फिचर्स 

इसमें ऐस्टर और ग्लॉस्टर की तरह अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलाइजन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एआई असिस्ट जैसे अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स दिए जाएंगे.

सेफ्टी की बात करें तो वर्तमान समय में गाड़ी में सेफ्टी फिचर्स बहुत जरुरी है। अनजाने में होने वाली दुर्घटना से गाड़ी के सेफटी फिचर्स काम आते है।

जानिए क्या रहेगी कार की किमत 

अंत में आपको बता दें की नई एमजी हेक्टर को 20 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है, जो इसके फिचर्स के आगे सामान्य राशी है। जैसे ही बुकिंग शुरु होगी तो आपको सुचना दे दी जायेगी।