Jul 19, 2022, 11:25 IST

अगले महीने होगा बड़ा धमाका,आने वाली है ये 5 नई कार, देखकर आप भी रह जाओगे हैरान

maruti hyundai toyota

Newz Fast, Automobile आपको बता दें कि सुनने में आ रहा है कि अगले महीनें यानि अगस्त 2022 में कई बड़ी कारें लॉन्च होने वाली है. इसमें मारुति, टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं.

हुंडई ने घोषणा की है कि वह 4 अगस्त को नई पीढ़ी की ट्यूसॉन को लॉन्च करेगी. कंपनी पहले ही इसे पेश कर चुकी है, अब इसकी कीमतों का के बारे में बताएगी।

ऐसा सुनने में आ रहा है कि मारुति ऑल्टो और नई ग्रैंड विटारा भी अगले महीने लॉन्च हो सकती है. नई ग्रैंड विटारा को इस महीने पेश किया जाएगा,  कीमतों का ऐलान भी अगले महीने हो सकता है.

इनके अलावा, टोयोटा की नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी और नई लैंड क्रूजर एलसी300 की भी चर्चा चल रही है.

आइए जानते है पुरी जानकारी 

NEW-GEN HYUNDAI TUCSON

यदि आप हुयदें की कार लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए खुशखबरी है की नई ट्यूसॉन की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन इसकी कीमतों का ऐलान अगले महीने 4 अगस्त को होना है. 

इसमें ADAS जैसे फिचर्स मिलने वाले हैं. कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन मिलता है.

NEW-GEN MARUTI ALTO

मारुति की यह कार पिछे बहुत चर्चित रही थी इस कार की सेलिंग बहुत अच्छी रही थी और अब अगस्त 2022 के अंत में मारुति सुजुकी तीसरी लेवल की ऑल्टो को लॉन्च कर सकती है.

कार में बहुत से बदलाव देखने को मिलने वाले है कार के फिचर्स में बहुत चेंज किया है सारे फीचर्स एडवांस कर दीये गये है, ऑल्टो मार्केट में फिर अपना जल्वा दिखा सकती है।

MARUTI GRAND VITARA

आगामी मारुति ग्रैंड विटारा देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर की सबसे महंगी और एडवांस्ड एसयूवी होगी. यह एस-क्रॉस को रिप्लेस कर सकती है.

इसके टीजर से पुष्टि होती है कि नई मारुति एसयूवी में कलर्ड डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ होगा, जो इसकी लुक को और शानदार बनाने वाला है। 

यह हाइब्रिड पावरट्रेन और ड्राइव मोड्स के साथ ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम से लैस हो सकती है आपको बता दें कि कार की कीमत की पुष्टी नहीं हुई है लेकिन फिचर्स के हिसाब से कार की कीमत पुराने वेरिंयट से अधिक रहने वाली है।

TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER

भारत में एसयुवी का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी लोकप्रियता को देखते हुए टोयोटा नए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ मध्यम आकार के एसयूवी को लॉन्च करने जा रही  है।

आपको बता दें कि लॉन्च की तारिख की घोषणा कंपनी द्नारा नहीं हुई है, मॉडल को अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है.

इसके स्पेसफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है. अब इसकी कीमतों का ऐलान होना है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के दो विकल्प मिल सकते हैं.

TOYOTA LAND CRUISER LC300

नई टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 एसयूवी की बुकिंग अगले महीने शुरू होने की संभावना है. जापानी ऑटोमेकर ने इस साल की शुरुआत में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी.

लेकिन फिर सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. इसमें 3.3L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है, जो 305bhp पावर और 700Nm टॉर्क जनरेट करता है.

अंत में आपको बता दें कि आप कार लेने की सोच रहे है तो  आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपुर्ण रहने वाली है भारत की बड़ी औधौगिक मारुति, टोयोटा और हुंडई बेहतरीन कारें लॉन्च करेगी।