Jul 18, 2022, 13:42 IST

महिंद्रा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ मचाएगी धमाल, XUV400 के बाद देंखे अब किसकी है बारी

xuv400

Newz Fast, Automobile इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में महिंद्रा कई कारों के साथ आगाज करेगी और ऐसा हुआ तो टाटा जैसी बड़ी कंपनियों के लिए खतरा बन सकती है।

महिंद्रा ने घोषणा की है कि XUV400 को जल्द ही लॉन्च हो सकती है।

जैसा की देखा गया है कि स्कॉर्पियो-एन की बहुत तकड़ी सेलिंग रही है, और अब महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में कई और नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

लोगों की मांग को देखते हुए कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है महिंद्रा 2027 तक कुल आठ इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर सकती है लेकिन इस पुष्टी कंपनी द्वारा नहीं की है।

इनमें से सबसे पहले eXUV300 के आने की उम्मीद है. कंपनी इसे अपग्रेड कर XUV400 के नाम से बाजार में उतारने वाली है. फिलहाल में महिंद्रा अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हकील को मार्केट में उतारने पर काम कर रही है.

xuv300

XUV400 आ सकती है इस साल

खबर है कि महिंद्रा अगले दो महीने में कॉमपैक्ट एसयूवी XUV400 को मार्केट में लॉन्च कर सकती है और यह कार बहुत ही शानदार रहने वाली है।

क्या रहने वाली है कीमत 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में eKUV100 को पेश किया था. कंपनी इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये ऐलान किया था. हालांकि, महिंद्रा ने एंट्री-लेवल ईवी की बिक्री अभी शुरू नहीं की है. 

eKUV100 में देखने को मिलेंगे कई बदलाव 

पिछले ऑटो एक्सपो में Mahindra eKUV100 को 15.9 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया था. ये फ्रंट एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा था जिससे इसकी रेंज कम रही थी।

लेकिन कंपनी ने दावा किया था कि ये गाड़ी फुल चार्ज पर 150 किमी तक का सफर आसानी से तय करेगी और इसके साथ फास्ट चार्जर भी उपल्बध होगा, कार को चार्ज करने में 55 मिनट लगेंगें।

कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को पहले के मुकाबले कुछ और बदलावों के साथ उतार सकती है. क्योंकि पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में बड़ा बदलाव आया और कंपटीशन भी लगातार बढ़ रहा है.

मार्केट अब कई ऐसी गाड़ियां आ गई हैं, जो ऑटो एक्सपो 2020 में पेश महिंद्रा की eKUV100 से बेहतर रेंज दे रही हैं. इसलिए कंपनी कुछ नया करने का प्लान बना रही है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की तीन नई सकंल्पना 

इसके अलावा कंपनी आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के तीन नए कॉन्सेप्ट पेश कर सकती है. ये व्हीकल महिंद्रा के 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर बनाए जाएंगें।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फॉक्सवैगन के साथ साझेदारी की घोषणा की, ऐसा भी हो सकता है कि महिंद्रा की कारों में कुछ पार्ट फॉक्सवैगन के देखे जा सकते है।

 इसका एक फायदा मिलेगा कि ईवी में नई तकनीक देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैनुफैक्चरिंग के लिए महिंद्रा को फंड भी प्राप्त हुआ है।