Jul 18, 2022, 12:42 IST

Features and specifications of BMW G 310 RR and TVS Apache RR 310

bmw and apache

Newz Fast, Automobile जानिए क्या है कीमत 

आज आपको हम BMW G 310 RR और TVS Apache RR 310 के बारे में कुछ ऐसे अंतर बताने वाले है जो आपने कभी नहीं सुने होगें।

जैसे की आपको पता है कि दोनों में इंजन समान है जिसके कारण ग्राहक चिंता में रहता है कि कौन सा बाइक ज्यादा किफायती रहने वाला है कुछ बातें ऐसी जिससे आपकी कन्फयुजन दुर हो जायेगी।

जानिए क्या है कीमत 

बीएमडब्ल्यू G 310 RR की प्राइस 2,85,000 रुपये से शुरू होती है जो कि 2,99,000 रुपये तक पहुंचती है। बीएमडब्ल्यू G 310 RR 2 वेरिएंट में उपलब्ध है।

इसका G 310 RR एसटीडी है और G 310 RR Style Sport टॉप वेरिएंट है जो 2,99,000 तक आता है और TVS Apache RR 310 की कीमत 2.65 लाख रुपये है.

TVS Apache RR 310 के स्पेसिफिकेशन्स

apache

 

 

TVS Apache RR 310 में 312.2 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसमें अर्बन, रेन, स्पोर्ट्स और ट्रैक मोड मिलते हैं.

स्पोर्ट्स और ट्रैक मोड में इंजन 34 PS@9700 rpm मैक्सिमम पावर जनरेट करता है जबकि अर्बन और रेन मोड में 25.8 PS@7600 rpm मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. 

वहीं, स्पोर्ट्स और ट्रैक मोड में 27.3 Nm@7700 rpm मैक्स टॉर्क जबकि अर्बन और रेन मोड में 25 Nm@6700 rpm मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. 

इसकी टॉप स्पीड 160 km/h है. यह 7.17 सेकंड में 0-100km/h स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी ऊंचाई- 1135 mm, लंबाई- 2001 mm और चौड़ाई- 786 mm है. वहीं, व्हीलबेस- 1365 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस- 180 mm है.

BMW G 310 RR के स्पेसिफिकेशन्स 

bmw

इसमें TVS Apache RR 310 का ही इंजन है और इंजन की स्पेसिफिकेशन्स भी समान ही है. यह समान पावर और टॉर्क जनरेट करता है.

ट्रांसमिशन और टॉप स्पीड भी समान ही है. हालांकि, BMW G 310 RR की चोड़ाई 767 mm है जबकि TVS Apache RR 310 की चौड़ाई 786 mm है. दोनों की 0 से 100 km/h की स्पीड हासिल करने की क्षमता भी समान ही है.

BMW G 310 RR और TVS Apache RR 310 के डिजाइन में अंतर 

दोनों के डिजाइन में भी सिर्फ इतना ही अंतर है कि TVS Apache RR 310 पर आपको टीवीएस के ग्राफिक्स मिलते हैं और BMW G 310 RR पर आपको BMW के ग्राफिक्स मिलते हैं बाकि दोनों में कोई खास अंतर नहीं है।

एक फर्क है जो आप सब जानते है कि BMW बहुत बड़ा ब्रांड है टैकनिकल कोई बड़ा बदलाव नहीं है दोनों बाइक समान है।