Newz Fast, Automobile लग्जरी कारों की बात करें तो उन्में बेंटले का नाम टॉप 10 में आता है। कार में बहुत से बेहतरीन फिचर्स दिये जाते हैं बता दें कि कंपनी ने कार के सेफ्टी फिचर्स पर बहुत ध्यान दिया है।
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
कॉन्टिनेंटल जीटी ओवरव्यू
माइलेज 10.1 किमी/लीटर
इंजन 5998 सीसी
बीएचपी 626.0
ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक
सीटें 4
बूट स्पेस 358-litres
कार की कीमत
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी की प्राइस 3.58 करोड़ है।
जानिए बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी का इंजन और ट्रांसमिशन
इसमें Automatic ट्रांसमिशन के साथ 5998 cc इंजन दिया गया है।यह 5998 cc इंजन 626bhp@5000-6000rpm की पावर और 900nm@1350-4500rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कार की माइलेज
कंपनी ने दावा किया है कि यह 10.1 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
कार के कलर्स
इस वेरिएंट में 6 कलर ओनिक्स ब्लैक, एप्पल ग्रीन, एक्सट्रीम सिल्वर, khamun and candy रेड कलर का ऑप्शन दिया गया है। कार के कलर्स वेरियंट के कारण कार को ग्राहक बहुत पसंद कर रहे है।
जानिए क्या है कार के फिचर्स
मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर टचस्क्रीन ऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोल इंजन, स्टार्ट स्टॉप बटन एंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टम अलॉय, व्हील फॉग, लाइट्स - फ्रंट फॉग, लाइट्स - पीछे पावर, विंडो रियर जैसे लग्जरी फिचर्स दिये जाते है।