Jul 13, 2022, 13:38 IST

अडवांस फिचर्स के साथ मारुति सुजूकी करने जा रही है एक नई गाड़ी लॉन्च, जानिए कब होगी बुकिंग शुरू

vitara

Newz Fast, Automobile इसको ग्रैंड विटारा नाम दिया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने आज Grand Vitara की बुकिंग शुरू कर दी है जिसको बुक करने के विक्लप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों है।

कंपनी ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए इसके नाम को कंफर्म किया है। यह एक मिड साइज एसयूवी होगी, जिसे 11 हजार रुपए की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। 

 

आपको बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में नई ब्रेजा के 2022 मॉडल को लॉन्च किया है। इसमें से कंपनी ने विटारा नाम को हटा दिया है। वहीं अब विटारा की घोषणा कर दी है।

यानी कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अब से ब्रेजा और विटारा की बिक्री अलग अलग नाम से होगी, दोनों नामों को अलग कर दिया है 

मारुति ग्रैंड विटारा के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1290 सीसी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

मारुति ग्रैंड विटारा के मुख्य स्पेसिफिकेशन

फ्यूल टाइप पेट्रोल 

इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी)1290

सिलेंडर की संख्या 4

सीटिंग कैपेसिटी 5

ट्रांसमिशन का प्रकार मैनुअल

फ्यूल टैंक क्षमता 66.0

बॉडी टाइप एसयूवी

इंजन और पावर

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसे माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मैनुअल और छह-स्पीड स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।