Jul 20, 2022, 12:25 IST

एयरबैग की संख्या बढ़ाने पर कंपनियों ने किया विरोध, जानिए क्या है पुरी सच

car airbag

Newz Fast, Automobile कार में कई प्रकार के सेफ्टी फिचर्स दिये जाते है उन्में से एयरबैग सबसे जरुरी फिचर है कार के आगे डैस्कबॉर्ड में एयरबैग को फिट किया जाता है।

जानिए कैसे काम करते है एयरबैग 

जब कोई कार तेजी से किसी चीज से टकराती है तो कार में बैलुन जैसे मुलायम एयरबैग निकलते है जो कार में बैठे यात्रीयों के शरीर को कवर कर लेते है और कोई नुकसान नहीं होने देते।

पिछले कई दशकों से गाड़ियों में लगे एयरबैग्स ने दुनिया के कई ड्राइवर्स और पैसेंजर्स की जान कुछ ऐसे ही बचाई है. सीट बेल्ट के बाद एयरबैग को ऑटोमोबाइल सुरक्षा के मामले में सबसे अहम माना गया है.

पिछे कुछ समय पहले कार में एयरबैग की संख्या बढ़ाने की योजना शुरु की, लेकिन औधोगिक कंपनियों ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया।

कंपनियों ने कारण बताते हुए कहा की कार के एयरबैग की कीमत अधिक होती है और जैसे ही एयरबैग की संख्या बढ़ा दी जायेगी तो कार की कीमत में बहुत फर्क देखने को मिलेगा। ऐसा हुआ तो कार की बिक्री में बहुत फर्क देखने को मिलेगा।

पिछले कुछ समय की रिपॉर्ट के अनुसार दुनिया में सड़क दुर्घटना में मारे जाने वाले हर दस लोगों में कम से कम एक भारतीय हैं.

इसके बावजूद भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, इस साल के अंत तक कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की योजना का विरोध कर रही है, ऐसा क्यों?

जापान की सुज़ुकी मोटर कॉर्प की सहायक कंपनी मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव, न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से कहते हैं कि अगर कारों में ज़्यादा एयरबैग लगाए जाते हैं तो उनकी लागत बढ़ जाएगी.