Jul 20, 2022, 11:50 IST

Xiaomi ने की ऑटो मार्केट में एंट्री, इलेक्ट्रिक व्हीकल से करेगी शुरुआत

xiaomi electric

Newz Fast, Automobile कंपनी का यह निर्णय सही भी है, क्योंकि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक की मांग तेजी से बढ़ रही है। सुनने में आ रहा है कि कंपनी ग्राहकों को काफी कुछ अलग देगी।

Xiaomi ने मार्च 2021 में अपने इलेक्ट्रिक कार बिजनेस की शुरुआत की घोषणा की थी. इस दौरान कंपनी ने कहा था कि इस परियोजना में वह कुल 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी. 

चीन की टेक कंपनी Xiaomi अगले महीने अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोटोटाइप से पर्दा उठाने जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का 2024 में प्रॉडक्शन शुरू कर दिया जाएगा.

सिना टेक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google, Apple और Sony जैसी कई टेक्नोलॉजी कंपनियां इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस व्हीकल के लिए महत्वाकांक्षा रखते हैं. अब इस क्षेत्र में Xiaomi कंपनी का भी नाम जुड़ गया है.

बता दें कि कंपनी अगर ईवी लॉन्च करती है तो उसकी टक्कर भारत की बड़ी कंपनियों से होगी और यह दुसरी कंपनियों के लिए खतरा साबित हो सकती है।बताया जा रहा है कि हर साल 3 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाए जाऐंगें। 

Xiaomi ने अपने ऑटो बिजनेस का मुख्यालय बनाने के लिए पिछले साल नवंबर में बीजिंग आर्थिक और तकनीकी विकास क्षेत्र प्रबंधन समिति के साथ हाथ मिलाया था.

इसके तहत इस क्षेत्र में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. टेक दिग्गज टर्निंग ऑटोमेकर ने दावा किया कि इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में हर साल करीब 3 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाए जा सकेंगे.

कई टेस्ट से गुजरना होगा

Xiaomi के पहले EV को शंघाई HVST ऑटोमोबाइल ने डिजाइन ने किया था. शुरुआत के बाद Xiaomi के इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप को ठंडी सर्दियों की टेस्टिंग समेत कई परीक्षणों से गुजरना होगा ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी ना झेलनी पडे़।

जानिए किन पर काम कर रही है कंपनी

कंपनी के द्वारा यह पुष्टी नहीं हुई है कि पहले मॉडल को स्टाइलिस बनाएगी या नहीं, वर्तमान में कंपनी 4 मॉडल पर काम कर रही है, जल्द ही कंपनी अपनी ईवी की टीजर फोटो दुनिया के सामने पेश करेगी। सुनने में आ रहा है कि Xiaomi का सामना बड़ी कंपनियों से होगा।