Newz Fast, Automobile आप सभी को ये भी बता दें कि 160km रेंज भी है कार टु सिटर है और 11 अदभुत कलर भी है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करने का एलान कर दिया है.
लोगों में इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है आपको बता दें की इलेक्ट्रिक कार का मुल्य अन्य कारों से अधिक होता हैं, इसलिए ज्यादातर यूजर्स कम बजट के कारण इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पाते हैं.
इसी समस्या को दुर करने के लिए ये कार लोंच की हैं, अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है,और आपके सपने को पूरा कर सकती है.
कार में होंगे 4 दरवाजे और 2 सीट. अगर कोई कार लेना चाहता है तो कंपनी की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
जानिए क्या है कार के फिचर्स
पीएमवी इलेक्ट्रिक ने ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार को न्यू जेनरेशन ग्लोबल माइक्रो इलेक्ट्रिक व्हीकल सिट्रॉन एएमआई और एमजी ई200 की तरह डिजाइन किया गया है.
कार को ईको-फ्रेंडली कार की तर्ज पर तैयार किया गया है. यूजर्स को इसमें 10 kWh की लीथियम आयरन फोस्फेट बैटरी मिलेगी, जिसे 3 kW एसी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
एक बार चार्ज करने पर चलेगी 160 km
कंपनी ने बताया है कि ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 160 km तक का सफर तय कर सकती है. और चार्जिंग का समय भी बहुत कम है, कार को चार घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि इस कार के सेलों की वैधता बाकि कारों के बजाये अधिक होगी। बैटरी के सेल 5-8 साल तक आराम से चल जाएंगे. हालांकि, यह इस बात निर्भर करता है कि आप कार को किस तरिके से ड्राइव करते हों।
कार में मिलेंगी ये सुविधा
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में यूजर्स को कमाल के फीचर्स मिलेंगे. यूजर्स को इसमें फुल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक फ्री-माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.
इसके अलावा कार चलाने के लिए क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग असिस्टेंट, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे.
ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार 11 कलर वेरिएंट के साथ दस्तक देगी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 4-5 लाख रुपए के बीच हो सकती है.
आपको बता दें यदि आप इस कार की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से करते है तो आपको 2,000 रुपए रिफंडेबल अमाउंट मिलेगी। वर्तमान में देखें तो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी है जिसकी किमत 12.49 लाख रुपए हैं।