Newz Fast, Automobile सुनने में आ रहा है कि कंपनी इसकी रेंज भी बढ़ाने वाली है, VISION 7S के इंटीरियर में बहुत से चेंज किये है।
कार की बॉडी बहुत मजबुत बनाई गई है, केबिन डिजाइन की सबसे यूनिक बात यह है कि इसमें सेंट्रल कंसोल है।
जो कार की पिछली सीटों से थोड़ा आगे तक फैला हुआ है, कार का मैटिरियल इलेकट्रिक होने के कारण हल्का बनाया हुआ है
कार में एक रैप-अराउंड डिजाइन और बड़ा होरिजेंटल डैशबोर्ड दिया है जिसके ऊपर हम अपने जरुरत का सामान रख सकते है।
स्केच के अदंर बहुत से फिचर्स दिखाये गए है, कार में एम्बिएंट लाइटिंग, चार्जिंग समेत इंटीरियर के हिस्सों को हाइलाइट किया गया है.
स्कोडा ऑटो ने पहली बार अपनी विजन 7 एस कॉन्सेप्ट व्हीकल का खुलासा किया है. कंपनी ने खुलासा किया है व इसका एक स्केच भी जारी किया है.
सुचना के अनुसार देखा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी कारों का डिजाइन इसी प्रकार से रखने वाली है जो कि देखने में बेहद शानदार है।
आपको बता दें कि कार काफी लंबी रहने वाली है जिसमें 7 सीटें देखने को मिल सकती है और कार के पिछे भी काफी स्पेस रहने वाला है।
कार में छोटे बच्चे के लिए भी एक अलग सीट दी गई है और इसी के साथ बेहद सुरक्षित भी है।
कैसे दिखेगा कार का इंटीरियर
कार का इंटीरियर बहुत आकर्षक रहने वाला है यहां तक कि डोर पैनल डोर में भी इंटरेक्टिव हैप्टिक और विजुअल एलिमेंट मिलते हैं.
केबिन के कुछ अन्य मुख्य आकर्षण में आगे की सीटों के पीछे के बैकपैक्स शामिल हैं, आगे की सीटों के बैकरेस्ट मल्टीमीडिया उपकरणों के लिए होल्डर के साथ लगे हैं कार में सन रुफ भी देखने को मिल सकता है।
कार में मिलेगा कुछ अलग
कंपनी ने दावा किया है कि युजर को कार में अलग एक्सपिरीयेंस देखने को मिलने वाले है, केबिन को दो अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन भी मिलते हैं।
जससे आपको कार को चलाने में अलग ही मजा आने वाला है कार की रनींग बहुत ही समुथ रहने वाली है।
कार में आपको एक टच स्क्रीन भी मिलने वाली है जिलमें आप कार के ड्राइविंग मोड भी बदल सकते हो।
आराम के लिए चार्ज करने या रुकने पर रिलैक्स मोड को सक्रिय किया जा सकता है. स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आगे की ओर स्लाइड करते हैं
जैसा की कंपनी दावा कर रही है कि कार में वर्तमान समय के अडवांस फिचर्स मिलने वाले है