Jul 17, 2022, 16:32 IST

ऑटो मार्केट में Mahindra करेगी बड़ा धमाका, ला रही इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक, जानिए कब करेगी लॉन्च

truck

Newz Fast, Automobile महिंद्रा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को युनाइटेड किंगडम बेस्ड महिंद्रा अडवांस्ड डिजाइन यूरोप में डिवेलप किया गया है और कंपनी ने इसे खासतौर पर नॉर्थ अमेरिकी मार्केट के लिए तैयार किया है.

नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में इसके मैकेनिकल पार्ट्स तैयार किए गए हैं.

इस पिकअप ट्रक में फॉक्सवैगन ग्रुप के भी पुर्जे देखने को मिलेंगे.

हाल ही में इन दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप हुई है.

स्वदेशी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को ग्लोबल कार मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी कर रही है.

अगस्त में यानि कि अगले महीने में कंपनी लंदन में 3 नई इलेक्ट्रिक कारों की घोषणा करने वाली है और इसके साथ एक खबर ये आ रही है कि इनमें से एक इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक भी हो सकता है.

आपको बता दें कि अभी तक कंपनी के द्वारा पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन यह सुनने में आ रही है कि अपने फ्यूचरिस्टिक लुक और पावरफुल फीचर्स से महिंद्र निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बड़े प्लांस बना रही है.

कंपनी जल्द ही हमारे सामने नया पेश करेगी, जो मार्केट में बहुत अडवांस होगा सुनने में आ रहा है कि इसमें कारों से भी बेहतरीन फिचर्स दिये जायेंगें। 

आपको बता दें कि सुनने में आ रहा है कि फॉक्सवैगन और मंहिन्द्रा के बीच पार्टनरशिप हुई है और इस कारण से आपको कार में कुछ पार्ट फॉक्सवैगन के भी देखने को मिल सकते है।

जानिए किससे होने वाली है टक्कर 

तेल के दामों को देखते हुए आने वाले समय में ई वी ही चलने वाली है। भारत समेत अन्य देशों में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ही चल रही है और महिंद्रा एंड महिंद्रा एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लाने वाली हैं।

देखा जाए तो ऑटो मार्केट में अब इलेकट्रिक कारों को लेकर कड़ी टक्कर होने वाली है, भारत में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों का मुकाबला मुख्य रूप से टाटा नेक्सॉन ईवी, नेक्सॉन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी जैसी मश्हुर कारों से होगा।

क्या रहेगी कार की रेंज 

सुनने में आ रहा है कि महिंद्रा अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है लेकिन इस बात पर कंपनी द्वारा कोई घोषणा सुनने में नहीं आई है।

आने वाले 15 अगस्त को इन इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल और टिजर छवि और लुक के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी।