Jul 19, 2022, 17:34 IST

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में EVeium का बड़ा धमाका, लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या रहेंगें फिचर्स

Eveium electric scooter

Newz Fast, Automobile आपको बता दें तेल के दाम आसमान छु रहे है और इसी कारण इलेक्ट्रिक की मांग ज्यादा की जा रही है और इसी को देखते हुए मार्केट में हर दिन नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया जा रहे हहै।

EVeium कंपनी ने Cosmo, Comet और Czar तीन मॉडल लॉन्च किए है, 72V 31Ah लीथियम-आयन बैटरी से लैस हैं मगर इनकी रेंज, चार्ज टाइम और इलेक्ट्रिक मोटर में अंतर देखने को मिला है।

Cosmo और Comet में 2000W इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. वहीं टॉप ऑफ द लाइन मॉडल में 4000W में बड़ी इलेक्ट्रिक मोटर दी है जिसकी रेंज भी इनसे अधिक है।

क्या रहेगी टॉप स्पीड 

कॉस्मो की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। Comet और Czar की टॉप स्पीड 85km/h है.

चार्जिंग टाइम 

तीनों स्कूटर को पुरा चार्ज होने में 4 घंटे लग जाते है. बता दें कि कोई फास्ट चार्जर नहीं दिया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी EVeium ने भारतीय बाजार के लिए तीन नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन मॉडल्स के नाम Cosmo, Comet और Czar हैं.

क्या रहेगी कीमत

कीमत की बात करें तो इनकी एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख, 1.92 लाख और 2.16 लाख रुपये रहने वाली है.

बैटरी और पावर

ये तीनों स्कूटर 72V 31Ah लीथियम-आयन बैटरी से लैस हैं मगर इनकी रेंज, चार्ज टाइम और इलेक्ट्रिक मोटर में अंतर है. Cosmo और Comet में 2000W इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है.

वहीं टॉप ऑफ द लाइन मॉडल में 4000W इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. Cosmo की रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 80 किमी है. वहीं Comet और Czar एक बार चार्ज करने के बाद 150 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं.

स्कुटर के फिचर्स 

फीचर की बात करें तो ये तीनों स्कूटर स्पीड मोड के साथ आते हैं. इनमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसके अलावा कीलेस स्टार्ट, एंटी थेफ्ट फीचर, लेटेस्ट एलसीडी डिस्प्ले, रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, रियल टाइम ट्रैफिकिंग, ओवर स्पीड अलर्ट, जियोकॉन्फ्रेंसिंग और फाइंड माई व्हीकल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

EVeium धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना नाम बनाने जा रही है। क्योंकि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन काफी प्रचलित होने वाले है।

EVeium अपने मॉडल को पुरी दुनिया में लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो अन्य कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पढ़ेगा।