Newz Fast, New Delhi आपको बता दें कि एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि सर टाटा कार के बारे में आपकी क्या राय है इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर जैसा मजबूत प्रतिद्वंद्वी होना फायदे की बात है. वो समय समय पर खुद को रिइंवेंट करते रहते हैं, जिससे हमें और ज्यादा अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है व प्रतियोगिता इनोवेशन को भी बढ़ावा देती है.
आनंद महिंद्रा देश के बड़े उधोगपतियों में से एक है इनको भला कौन नहीं जानता, देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
अपने सोशल मीडिया यूज़र्स को प्रतिदिन नई जानकारी देते रहते हैं. कई बार तो देखा गया है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद भी करते हैं. इसके अलावा इंटरेस्टिंग सवालों का जवाब भी मज़ेदार तरीके से देते हैं.
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि टाटा कार के बारे में आपकी क्या राय है? इसका जवाब आनंद महिंद्रा ने बहुत ही शानदार तरीके से दिया. उनके जवाब को देखने के बाद लगेगा कि वो रतन टाटा की कितनी इज्जत करते हैं.
The best endorsements are from people with no bias-for or against-via a random encounter with the vehicle. Thank you for making my day Harinder. And my passion can be taken for granted, but it springs directly from the entire auto team, who, in fact, are called #Passioneers https://t.co/9aIUQ7f4Qi
— anand mahindra (@anandmahindra) July 9, 2022
इस ट्वीट को लोगों ने बेहद पसंद किया है, वहीं इस पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है,आनंद महिंद्रा का जवाब नहीं. और दुसरे यूज़र ने लिखा है,दोनों भारत देश के लिए गर्व हैं.