Newz Fast, Automobile आपको बता दें कि अगर अगले साल यदि कंपनी कारों को लॉन्च करेगी तो ऑटो मार्केट का माहोल ही बदल देगी।
मारुति अपनी SUV Coupe पर काम कर रही है जिसे YTB नाम दिया गया है. कार की टीजर छवी जनवरी 2023 में देखी जा सकती है।
होंडा भी भारत के सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है सुनने में आ रहा है कि होंडा जल्द ही कार की पहली झलक दिखाएगी।
पिछले कुछ समय से मारुती की सेलिंग सबसे उपर रही है और अपनी सेल बेहतर करने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा लॉन्च की है जिसकी मांग लोगों द्नारा काफी की जा रही है।
इस कार को ऑटो फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. अब कंपनी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड मारुति सुजुकी विटारा लॉन्च करने वाली है, जिसकी लॉन्च डेट आ गई है 20 जुलाई को विटारा को लॉन्च किया जायेगा।
मारुति के साथ होंडा ने भी भारत के सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अगले साल यानी साल 2023 में नई सब कॉम्पैक्ट यानी छोटी एसयूवी बाजार में उतारेगी.
जानिए क्या नाम दिए गए है
मारुती ने अपनी एसयुवी को जिम्नी लॉन्ग कोडनाम दिया है। और वर्तमान में मारुती YTB SUV Coupe पर काम कर रही है। 2023 में कार की पहली झलक दिखाई जायेगी। बताया जा रहा है कि कार में बहुत से आधुनिक फिचर्स देखने को मिलेंगें।
होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयुवी को मारुती के साथ उतारने वाली है जाहिर सी बात है कि कार की टक्कर मारुती कि एसयुवी के साथ रहने वाली है। सुचना मिली है कि कार को 2023 GIIAS में पेश किया जायेगा।