Newz Fast, Automobile भारत में जब भी एमपीवी में सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा है और उसके बाद में टोयोटा इनोवा हैं.
लेकिन इनोवा की कीमत काफी ज्यादा है जिसे आम आदमी नहीं ले पाता क्योंकि पैसे जुटाने में काफी तकलीफ होती है.
इसीलिए अगर 10 लाख रुपये की या इससे कम की एमपीवी की बात करें तो सबसे ज्यादा चर्चित कार मारुति सुजुकी अर्टिगा ही होगी.
लेकिन, इसी सेगमेंट की कई कारें है जो अभी भारत में मौजूद नहीं है लेकिन आपको बता दें कि कार को जल्द ही भारत में लाया जायेगा।
यह कार हुंडई की स्टारगेजर है. हुंडई स्टारगेजर एक एमपीवी है जिसे भारत के लोगों ने खुब पसंद किया है।
जिसे हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया गया था और अब 11 अगस्त 2022 को यह गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (जीआईआईएएस) में सार्वजनिक डेब्यू करेगी.
क्या रहने वाली है कार की कीमत
आपको बता दें कि कार लगभग 12.97 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 16.37 लाख रुपये तक है. अगर यह भारत में आती है तो इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा.
देखा जाए तो कार टाटा जैसी बड़ी कंपनियों को भी टक्कर दे सकती है इसके अलावा, इसी साल लॉन्च की गई Kia कैरेंस को भी यह चुनौती देगी.
सुनने में आ रहा है कि एमपीवी सेगमेंट में अपना रौब जमाने के लिए हुंडई इसे भारत में जल्द लेकर आएगी।
इंडोनेशिया में, नई Hyundai MPV को केवल 1.5L MPI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसका इंजन 115bhp पावर दे सकता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है.
Stargazer एक 6-सीटर MPV है, जिसमें बीच की रो में कैप्टन सीटें और तीसरी रो में बेंच सीट मिलेंगी. इसका लेआउट देखा जाए तो काफी सुधरी हुई है।
जानते है फिचर्स
ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और ब्रश्ड सिल्वर एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड तथा एबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स इसकी इसकी लोकप्रियता को बढ़ावा दे सकते है।
कार में सेफ्टी की बात करें तो नई Hyundai Stargazer में ADAS सिस्टम मिल सकता है, जो इसकी सेफ्टी को ओर मजबुत बनाने वाला है।
इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऑटोमैटिक एसी और फुल एलईडी लाइटिंग जैसे लग्जरी फिचर्स मील सकते है।