Jul 18, 2022, 15:55 IST

इन कारों ने किया पुरे देश को दीवाना, सेलिंग देखकर आप भी रह जाओगे दंग

Suv

Newz Fast, Automobile ऑटो मार्केट में हैचबैक की बिक्री सबसे ज्यादा होती रही है लेकिन अब शुरुआती स्तर की और मध्यम आकार की एसयूवी कारें तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं इसका एक बड़ा कारण कार की सिटों की संख्या अधिक होने की वजह से है।

जानिए किन कारों को भारत ने सबसे अधिक पसंद किया है

सबसे ज्यादा लोकप्रिय महिंद्रा व टोयटा की कारें है जिनकी मांग लोगों में तेजी से बढ़ रही है।

SUV को लेकर भारतीयों का ‘प्रेम’ बढ़ता जा रहा है और वाहन विनिर्माता भी इसे समझ रहे हैं, इसीलिए, अपने SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगे हुए है ताकि आने वाले समय में एसयुवी की लोकप्रियता और बढ़ा सकें।

बीते पांच सालों में 36 एसयूवी मॉडल भारतीय बाजार में उतारे गए हैं. भारत ऐसा कार बाजार रहा है, जहां हैचबैक की बिक्री सबसे ज्यादा होती रही है लेकिन अब शुरुआती स्तर की और मध्यम आकार की एसयूवी कारें तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.

इसी वजह से ऑटो मार्केट में नई-नई एसयुवी लॉन्च की जा रही है देखा जाए तो एसयुवी एक भारी कार है जिसमें सेफ्टी फिचर्स बहुत अच्छे दिए जा रहे है और बड़ी फैमिली के लिए एसयुवी बहुत किफायती है।

एसयुवी की सेलिंग में लगभग 25% तक इजाफा हुआ है जो पिछे 19% हुआ करता था इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि कार की लोकप्रियता कितनी है। इससे पता चलता है कि आज भारतीय बोल्ड और स्टाइलिश वाहन चाहते है

वहीं, किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोन ने कहा कि भारतीयों में लगातार एसयूवी की मांग बढ़ रही है. 

पिछले साल 30.68 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री में से 6.52 लाख यूनिट शुरुआती स्तर की एसयूवी की थी. इतना ही नहीं, पिछले पांच सालों में यात्री वाहन श्रेणी में उतारे गए सर्वाधिक मॉडल कॉम्पैक्ट और मध्यम स्तर की एसयूवी के थे.

एसयूवी का ‘क्रेज’ इतना ज्यादा हो रहा है कि कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय मॉडल पाने के लिए लोगों को दो साल तक का इंतजार करना पड़ रहा है, बल्कि इसके बाद भी कार निर्माताओं को ऑर्डर मिलते जा रहे हैं लोग आने वाले मॉडल का प्री ऑर्डर शुरू कर देते है।