Newz Fast, Automobile इससे पहले मारुति कि Swift dezire ने लोगों का दिल जीता था, यह कार भी पिछले समय में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. लेकिन जैसे ही वैगन आर ने ऑटो मार्केट में एट्रीं की तो सबको पिछे छोड़ दिया।
जानिए क्या रही है सैलिंग
सुचना के अनुसार जून 2022 में मारुति की 19 हजार से ज्यादा यूनिट्स सेल हुईं. जो कि एक बहोत अच्छी सैलिंग मानी जाती है।
मारुति सुजुकी वैगन आर दो वेरिएंट में आती है पेट्रोल व CNG
सुची में देखा जाए तो वैगनआर के बाद ऑल्टो की बिक्री सबसे अधिक हुई।
बता दें कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पिछसे कुछ समय में कारों की सेल पर काफी फर्क पड़ा है. पहले की अपेक्षा इन कारों की सेल में काफी कमी आई है. जिसका असर हम भारतीय बाजार में देखा जा सकता है।
इसके बावजूद इस सेगमेंट में अभी भी काफी सेल होती है. क्योंकि कार का प्राइस कम है जिससे कार को खरीदने में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती,
जानिए जून 2022 में कौन सी एंट्री लेवल कारों का मार्केट में बोलबाला रहा
एंट्री लेवल सेल के मामले में मारुति सुजुकी वैगन आर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. जून 2022 में इस कार की 19,190 यूनिट्स सेल हुई.
इन आंकड़ों से पता चलता है कि यह कंपनी की नहीं बल्कि भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार है और इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति की ऑल्टो रही, जिसकी 13,790 यूनिट्स जून में सेल हुईं.
मारुति सिलैरियो सेल के मामले में तीसरे नंबर पर रही. चौथे नंबर टाटा टियागो ने कब्जा जमाया. टियागो की 5,310 यूनिट्स सेल हुईं. 2,560 यूनिट्स के साथ मारुति क्विड छठे नंबर रही.
आपको बता दें कि सातवें नंबर पर मारुति एस-प्रेसो ने कब्जा जमाया. इस कार की कुल 652 यूनिट्स सेल हुईं और ह्यूंदै सैंट्रो की सिर्फ 7 यूनिट पिछले महीने बिकीं, जिससे यह नजर आता है कि कार को लोग पंसद नहीं कर रहे।
Wagon R में दो ऑप्शन मिलते है, 1.0 लीटर K10 और 1.2 लीटर K12 इंजन. ये दोनों ऑप्शन मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
अब अगर फिचर्स की बात करें तो कार में बहुत से एडवांस फिचर्स दिए गये है जिसके कारण लोगों में कार की मांग तेजी से बढ़ रही है।
पिछले महिने की सुची के अनुसार मारुति Wagon R वर्तमान में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. बीते कई महीनों से यह मारुति सुजुकी की सैलिंग रिपोर्ट अच्छी आ रही है और कंपनी को उंचाईयों तक लेकर जा रही है।