Newz Fast, Automobile जैसा की आप सब जानते है महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की टॉप कंपनियों में से एक है। सुचना मिली है की कंपनी अपनी कई पैसेंजर व्हीकल्स पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है.
नई स्कॉर्पियो के लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा सुर्खियो में है क्योंकि स्कॉर्पियो की लोकप्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अब कंपनी इस महिने में कई गाड़ियों की कीमतों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
जानिए बोलेरो पर डिस्काउंट
आपको बता दें कि कंपनी बोलेरो पर कोई कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है. खरीदारों को कार के साथ 7500 रुपये की एसेसरीज दी जा रही है।
बोलेरो पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. दूसरी ओर बोलेरो नियो पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा कोई अन्य छूट नहीं मिल रही है.
महिंद्रा XUV300 पर वैरिएंट के आधार पर 23,000 रुपये तक की अधिकतम नकद छूट मिल रही है. इसके अलावा कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और खरीदारों को 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट दे रही है.
मराजो पर कैश डिस्काउंट
जी हां महिंद्रा मराजो पर कंपनी कैश डिस्काउंट दे रही है कार के साथ लगभग 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं, 5,200 रुपये तक कॉर्पोरेट ऑफर भी उपलब्ध है.
यदि आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज में देते हो तो आपको 15000 रुपये तक की छुट दी जायेगी।
स्कॉर्पियो पर मिलेगी भारी छूट
महिंद्रा अपनी पुरानी स्कॉर्पियों पर 1,40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है. साथ 20,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज भी मिल रही है सभी कारों में से स्कॉर्पियो दुसरे नंबर पर सबसे अधिक छुट दे रही है।
वहीं, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और स्कॉर्पियो के Outgoing एडिशन पर 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.
इस कार पर मिलेगी सबसे अधिक छुट
Alturas G4 पर पूरे रेंज में सबसे अधिक 2,20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है. वहीं, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट भी कंपनी ऑफर कर रही है.
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में थार, स्कॉर्पियो-एन और नई एक्सयूवी700 पर किसी भी तरह का ऑफर की घोषणा कंपनी द्नारा नहीं की गई है।
आइए जानते है नई स्कॉर्पियो के बारे में
सुचना के अनुसार महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और Z2 से शुरू होकर Z8 L तक के वेरिएंट में आएगी. नई Scorpio की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये है.
यदि आप कार लेने के इच्छुक है तो अभी बुकिंग कर सकते है क्योकिं यह ऑफर निर्धारित समय तक ही रहेगा। बुकिंग आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में उपल्बध है।