Newz Fast, Automobile यह कार काफी लंबे समय से कंपनी के लिए बढ़िया सेल्स आंकड़े जुटा रही है. पिछले महिने में इस कार की 13,790 यूनिट्स सेल हुई जो कि Hyundai की आज तक की टॉप सैलिंग मानी जाती है, जुन से पहले मई 2022 में यह आंकड़ा 9,941 यूनिट्स था।
इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि कार की सैलिंग में कितना इजाफा हुआ है और इसी के साथ टाटा को भी पीछे छोड़ दिया है.
ह्यूंदै (Hyundai) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी बनकर सामने आई है.
जून में महीने में जबरदस्त सेल के दम पर ह्यूंदै ने टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए फिर से दुसरा स्थान ले लिया है।
लेकिन पहले नंबर की दावेदार अभी तक मारुति सुजुकी बनी हुई है. ह्यूंदै की तीन ऐसी कारें हैं जिनके दम पर कंपनी ने सेल के मामले में जून 2022 में टाटा को पीछे छोड़ा है.
जानिए कौन सी है वो तीन कारें
Hyundai Creta पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. यह कार काफी लंबे समय से कंपनी के लिए बढ़िया सेल्स आंकड़े जुटा रही है.
जून में इस कार की 13,790 यूनिट्स सेल हुई जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 9,941 यूनिट्स था. इस तरह कार की सेल में 39 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
Hyundai Venue जून 2022 में कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।
Hyundai Grand i10 Nios पिछले महीने कंपनी की तीसरी बेस्टसेलिंग कार रही. जून 2022 में इस कार 8,992 यूनिट्स सेल हुई जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 8,787 यूनिट्स था. कार की इयर ऑन इयर सेल में मामूली ग्रोथ दर्ज की गई.
देखा जाए तो ऑटो मार्केट में कंपनियों की टक्कर चलती रहती है, ह्यूंदै और टाटा के बीच भी बीते कुछ समय दुसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
कुछ महीने पहले टाटा ने सेल के मामले में ह्यूंदै को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया था लेकिन जैसे ही Hyundai Creta कि एंट्री हुई तो वापिस से दुसरा स्थान हासिल कर लिया।