Newz Fast, Automobile होंडा अपने बेहतरीन फिचर्स के साथ लोगों का दिल जीत रही है, और अब लोगों में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए नई एसयुवी लॉन्च करेगी। बता दें कि होंडा देश की बड़ी कंपनियों में से एक है।
होंडा एसयुवी कई आकर्षक रंगों के साथ आयेगी।
होंडा एसयुवी की किमत
गाड़ी की कीमत लगभग 8 से 12 लाख तक रहने वाली है जो कि एक अफॉरडेबल अंमाउट है
यह ज्यादा आकर्षक और रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ आएगी. एसयूवी को 2023 में इंटरनेशनल मार्केट में उतारा जाएगा.
पुराने मॉडल की तुलना में यह अधिक फिचर्स के साथ दिखेगी। क्लर्स की बात करें तो कपंनी के द्वारा कई सारे मल्टीकलर देखने को मिलेंगें।
सिलेंडरो की संख्या 4
नई दिल्ली. होंडा ने पूरी तरह से नई 2023 सीआर-वी (Honda CR-V) का टीजर जारी किया है. इसमें पूरी तरह से नया बाहरी और इंटीरियर डिजाइनिंग, अत्याधुनिक तकनीक और एक हाइब्रिड इंजन शामिल है.
आगे की तरफ चौड़े हेडलैम्प्स के साथ एक बड़ा, सीधा ग्रिल भी दिया गया है. सीआर-वी स्पोर्ट काले रंग के 18-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आएगी. स्पोर्ट टूरिंग में ब्लैक 19-इंच स्प्लिट 5-स्पोक अलॉय होंगे.
इंटीरियर और फीचर्स
नए सीआर-वी में ज्यादा एडवांस डिजाइन और फीचर्स मिलने वाले है, Interior के मामले में honda ने बहुत से चेंज किये है जिसें देखकर आप भी इस कार के मुरीद हो जाओगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन विकल्पों की बात करें तो CR-V में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो एंट्री-लेवल मॉडल के लिए 187bhp का उत्पादन करता है.
जबकि हाई एंड वेरिएंट केवल दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ हाइब्रिड 2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन के साथ आते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है. एडब्ल्यूडी दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है.
सेफ्टी फीचर्स
गाड़ी की सबसे जरुरी फिचर्स उसके सेफ्टी फीचर्स माने जाते है। होंडा प्रत्येक 2023 सीआर-वी को स्टैंडर्ड ड्राइवर-असिस्ट टेक्नोलॉजी के एक बोटलोड से लैस करता है.
इसमें स्टैंडर्ड ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, ड्राइवर-अटेंशन मॉनिटर, ट्रैफिक-साइन रिकग्निशन और बैक-सीट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
आपको बता दें कि अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि Honda भारत में 2023 CR-V लॉन्च करेगी। यदि ऐसा हुआ तो Honda बहुत सी गाड़ियों को टक्कर देगी।