Jul 19, 2022, 13:34 IST

सड़कों पर धुम रही है Force की बेहतरीन SUV, जानिए कीमत और फिचर्स

force new suv

Newz Fast, Automobile भारत में पिछले कुछ समय से मार्केट पर एसयुवी का दबदबा दिखाई दे रहा है लोगों द्वारा एसयुवी को बहुत पंसद किया जा रहा है और लोगों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है.

लगातार नए ऑटो प्रोडक्ट भारतीय बाजार में आ रहे हैं. तमाम घरेलू और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है.

अगर आप एसयुवी कार लेने के इच्छुक है तो यह खबर आपके लिए खास रहने वाली है क्योंकि कार बजार में Force की बहेतरीन एसयुवी जो आपको अन्य एसयुवी से कम कीमत पर मिलेगी।

भारतीय ऑटो इंडस्ट्री और बड़ी होती जा रही है. यहां लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे हैं. इस महीने भी कई वाहन लॉन्च हो चुके हैं और अगले महीने भी कई वाहन लॉन्च होने के लिए पाइपलाइन में हैं.

जैसा की सुचना मिल रही है कि यह कार टाटा और महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने जा रही है।

जानिए क्या है कीमत 

महिंद्रा थार के साथ ही Gurkha SUV की भारत में की बहुत मांग हो रही है क्योंकि ये दिखने में स्टायलिस है और इसकी बॉडी भी बहुत मजबुत है।

यदि आप एसयुवी खरीदना चाहते हो तो Gurkha आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा, कार को आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हो।

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये रहने वाली है।