Jul 20, 2022, 11:00 IST

लॉन्च हो गई Citroen C3, छुड़ा देगी सबके छक्के, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

citrogen c3

Newz Fast, Automobile अगर आप कार लेने की सोच रहें है तो आपके लिए खुशखबरी है की Cirroen C3 को मार्केट में उतार दिया गया है फिलहाल इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है। बुकिंग राशि 21000 रुपये रखी गई है।

कार के लॉन्च होने से टाटा जैसी बड़ी कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है क्योकिं Cirroen C3 का जल्वा लोगों में देखने को मिल रहा है।

क्या है कार की कीमत 

बता दें कि कार की कीमत 5.71 लाख रुपये  है. यदि बात करें इसके टॉप मॉडल की तो कीमत  8 लाख रुपये  तक  है कार में बेहतरीन फिचर्स दिये गए है जिसके द्वारा कार को अधिक पंसद किया जा रहा है। 

Citroen C3 ‌सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी है जिसे हैचबैक भी बताया जा रहा है. आपको बता दें कि कंपनी इसकी बुकिंग काफी पहले ही शुरू कर चुकी थी.

इसे 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर ग्राहक बुक कर रहे हैं. बात करें माइलेज की तो कंपनी ने दावा किया है कि कार की माइलेज  20kmpl है। यदि आपका ड्राइविंग स्टाइल सही नहीं है तो कार की माइलेज कम भी हो सकती है।

सिट्रोएन सी3 को भारतीय बाजार में 4 सिंगल कलर और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस एसयूवी के साथ 56 कस्टमाइजेशन ऑप्शंस और 70 से ज्यादा ऐक्सेसरीज पैकेज का ऑप्शन भी मिलेगा। ग्राहकों को इसमें एलईडी डीआरल, हेडलैंप, टेललैंप, डुअल टोन सी-पिलर देखने को मिलेगा। 

क्या रहेंगे कार के फिचर्स

सिट्रोएन सी3 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट यूएसबी चार्जर, मैनुअल अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो आदि खूबियां शामिल हैं.

इस कार को कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. एसयूवी को भारत में तिरुवल्लूर में स्थित कंपनी फैसिलिटी में तैयार किया जाएगा. Citroen का दावा है कि C3 एसयूवी का 90 प्रोडक्शन भारतीय है. 

इंजन और पावर

सिट्रोएन सी3 का 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 पीएस तक की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस तक की पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

अगर आप एक कॉपेकट एसयुवी लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, कार की बुकिंग ऑनलाइन व ऑपलाइन भी कर सकते है।