Newz Fast, Automobile बता दें कि ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग बीते 11 जुलाई से ही शुरू कर चुकी है. जो कोई कार को लेने के इच्छुक है तो मारुति की इस नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
कंपनी ने दावा किया है कि कार की माइलेज 27Kmpl रहने वाली है और इसी के साथ कार में बेहतरीन फिचर्स दिये जायेंगें।
ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी एसयूवी होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी, सुचना मिल रही है कि कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन सकती है क्योंकि कार के एडवांस फिचर्स लोगों को खुब पसंद आ रहे है।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी है घरेलू बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग को भुनाने का प्रयास कर रही है.
इसी प्रयास के तहत मारुति सुजुकी अब एक और एसूयवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने एक महीने पहले ही नई मारुति ब्रेजा की लॉन्चिंग की थी. कार को ज्यादा पसंद करने का कारण इसकी माइलेज है
क्या होगी कार की कीमत
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग बीते 11 जुलाई से ही शुरू कर चुकी है. अगर आप कार लेना चाहते हो तो अभी बुक कर सकते हो, मारुति की इस नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी एसयूवी होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी. इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था. जिसकी सेलिंग बहुत हुई थी।
ग्रैंड विटारा की अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) हो सकती है. इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है.
क्या रहेगी माइलेज
कंपनी द्नारा सुचना मिली है कि कार की माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर होगी. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार टंकी फुल कराने पर यह एसयूवी 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यानी आपकी जेब का खर्च भी बचने वाला है।
कैसे होगी कार की बुकिंग
आपको बतां दें कि कंपनी ने कार की बुकिंग 11 जुलाई ले शुरु कर दी है और पहली बार किसी कार की बुकिंग मेटावर्स के द्वारा की जायेगी। कार में सारे आधुनिक फिचर्स दिए गए है।