Newz Fast,New Delhi आपको बता दें की हाल ही में बाजार में HOP Electric Mobility ने एक इलेक्ट्रिक धांसू बाइक HOP OXO को ऊतारा है.
इस बाईक में कई सारी विशेष बातें है. इस बाईक को एक खास लुक के साथ ल़ॉन्च किया है. इस बाईक की कीमत कपंनी ने 1,24,999 रुपऐ ऱखी है. इसके साथ ही इस बाइक में कई सारी विशेषता भी है.
इसके साथ ही कपंनी ने इस बाईक को एक खास लुक के साथ लॉन्च किया है. आइए जानते है इस बाईक के बारे में
वैरिएंट्स के बारे में
इसके साथ ही बता दें की यह इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट्स में मिलती है. जो इस प्रकार है- OXO और OXO X शामिल हैं।
मोड्स के बारे में
खास बातद यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 मोड्स में हैं। जो इस प्रकार है- Eco, Power, Sports और Turbo शामिल हैं। लेकिन बता दें कि ये 4 मोड्स केवल OXO X वैरियंट में ही देखने को मिलते है, बाकि किसी में नहीं.
इसके साथ ही OXO वैरिएंट में केवल तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। OXO वैरिएंट में Turbo मोड नहीं मिलता है। खास बात यह है कि हर मोड में स्पीड और रेंज में काफी अंतर होता है.
रेंज
मोड्स OXO OXO X
ECO 150 किलोमीटर 150 किलोमीटर
Power 100 किलोमीटर 100 किलोमीटर
Sports 70 किलोमीटर 70 किलोमीटर
Turbo
रफ्तार
मोड्स OXO OXO X
ECO 45 kmph 45 kmph
Power 65 kmph 65 kmph
Sports 90 kmph 90 kmph
Turbo - 95 kmph
ये है परफॉर्मेंस
इसके साथ ही देखने वाली बात यह है कि इस OXO और OXO X दोनों वैरिएंट में देखा जाए तो 3 Kw का मोटर लगा होता है.
इसके साथ ही OXO वैरिएंट में लगा मोटर 5.2 KW का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 185 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं, दूसरी और इसके OXO X वैरिएंट में लगा मोटर 6.3 KW का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर IP67 सर्टिफाइड है, जिस पर पानी का असर नहीं होता है।
बैटरी की विशेषता
बता दें कि इस इलैक्ट्रोनिक स्कूटर में पावर के लिए 3.75 Kwh की IP67 सर्टिफाइड बैटरी भी लगाई गई है. खास बात यह है कि इसकी बैटरी पर पानी और धूल पड़ने पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
जानिए डायमेंशन
इस बाईक में डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2100 मिलीमीटर होती है और चौड़ाई 793 मिलीमीटर और ऊंचाई 1065 मिलीमीटर होती है। इसके साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट हाईट 780 मिलीमीटर है।
जानिए चार्जिग टाइम
इस स्कूटर की खास बात है कि इसको नॉर्मल चार्जर 4 घंटे में आसानी से हो जाता है. लेकिन यह 5 घंटे में फुल चार्ज होने पर 150 किमी कतक का सफर आसानी से तय तक सकता है. यह कम खर्चीला भी है.
जानिए टॉप स्पीड
इसकी स्पीड की बात करें तो यह 90 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से सफर तय कर सकता है.
एक्सलरेशन के बारे में
इसके साथ ही खास बात यह है कि इसके OXO X वैरिएंट में Turbo मोड मिलता है, इसके कारण 4 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय कर सकता है.
ये है कीमत
इस बाइक की मैर्केट में कीमत 1,24,999 रुपये ऱखी गई है.