Jul 18, 2022, 14:52 IST

देश में धुम मचा रही है ये स्कुटर, खरीदने वालों की हो रही है भीड़

activa

Newz Fast, Automobile पिछले कुछ समय की सुची देखी जाए तो होंडा एक्टिवा फिर एक बार इस लिस्ट में नंबर 1 पर है. यह स्कूटर कई सालों से भारतीय बाजार का बेस्टसेलिंग स्कूटर बना हुआ है.

अभी तक इस स्कूटर को टक्कर देने कोई नहीं आया है स्कुटर की लोकप्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, दुसरे स्थान के स्कुटर की सेंलिग इससे बहुत पिछे है।

दूसरे नंबर पर जूपिटर ने कब्जा जमाया, और फसीनो इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है ऑटो मार्केट में बहुत से स्कुटर उपल्बध है लेकिन एक्टिवा से अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है।

भारत में स्कुटर का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है क्योकिं किसी कम दुरी पर जाने के लिए छोटे वाहनों की उपयोग किया जाता है।

जानिए क्या रही सेलिंग 

जून 2022 में इस स्कूटर की 1,84,305 यूनिट्स सेल हुईं. दूसरे नंबर पर जूपिटर रही जिसकी सेल एक्टिवा के आधे से भी कम रही इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि स्कुटर की लोकप्रियता किस हद तक है।

इस स्कूटर की 62,851 यूनिट्स सेल हुईं. सेल के मामले में Acces तीसरे नंबर पर रहा. इस स्कूटर की कुल 34,131 यूनिट्स सेल हुईं. 26, 450 यूनिट्स के साथ Dio चौथे नंबर पर रहा. NTorq ने 22,741 यूनिट के साथ 5वें नंबर पर रहा.

ये स्कुटर भी बहुत बिकें हैं

Pleasure स्कूटर की 11,321 यूनिट्स सेल हुईं. इस स्कूटर की सेल में -36.88 की गिरावट आई. Avenis स्कूटर 7वें नंबर पर रहा.

8वें नंबर पर बर्गमैन स्कूटर रहा जिसकी कुल 8,793 यूनिट्स सेल हुईं. रेज जेड आर की 8,091 यूनिट्स की सेल करके 9वें नंबर पर कब्जा जमाया. इस लिस्ट में नंबर 10 पर Yamaha Fascino रहा.

एक्टिवा का जलवा 

हर महीने ऑटो मार्केट एक सुची तैयार की जाती है जिसमें होंडा एक्टिवा पिछले कुछ समय से नंबर 1 पर है. यह स्कूटर कई सालों से भारतीय बाजार का बेस्टसेलिंग स्कूटर बना हुआ है.

वर्तमान में इस स्कुटर को टक्कर देने कोई नहीं आया है, दुसरे नंबर के स्कुटर की सेलिंग होंडा एक्टिवा से आधी सेलिंग है।