Newz Fast, Automobile 10 नवंबर 1885 में जर्मन इंजीनियर डेमलर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल बनाने का अदभुत करिशमा किया और इसका नाम डेमलर रीटवेगन या राइडिंग साइकिल रख दिया था।
आपको बता दें कि इसे इन्सपुर या सिंगल ट्रैक के नाम से भी जाना जाता है। डेमलर ने इसे विल्हेम मे बैक के साथ मिलकर बनाया था और इसलिए इन्हें मोटरसाइकिल का जन्मदाता भी कहा जाता है।
जानिए कैसी दिखती थी दुनिया की पहली बाइक
जैसा की आपने देखा होगा कि इस बाइक की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं जिसे लोगों ने खुब पंसद किया।
बता दें कि सिंगल ट्रैक से पहले स्टीम इंजन आ चुका था लेकिन सिंगल ट्रैक पेट्रोलियम से चलने वाली पहली बाइक थी। इसमें खास प्रकार का कंबूसन इंजन लगा था जो वजन में बहुत भारी था।
सिंगल ट्रैक की बॉडी को काफी मजबुत लोहे से बनाया गया था और इसके पिछे बैठने के लिए भी स्पेश दिया गया था।
ये ऐसा इंजन था, जिसके अंदर पेट्रोलियम पदार्थ जलता था। दरअसल, डेमलर ने 1861 में पेरिस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने एटिने लेनोइर के बनाए गए पहले कंबूसन इंजन को देखा।
ओटो की कंपनी ने पहला सफल कंबूसन इंजन बनाया था। उस समय इंजन का साइड काफी बड़ा था लेकिन जैसे- जैसे समय निकलता गया तो साइज को छोटा कर दिया और वजन भी कम कर दिया गया।