Newz Fast, Automobile टीवीएस का यह स्कूटर 64 kmpl तक माइलेज दे सकता है और इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं और इसके टॉप वेरिएंट में IntelliGo फीचर भी है
एक्टिवा के बाद इंडिया में जूपिटर की सबसे ज्यादा सेल होती है. यह स्कूटर 64kmpl तक का माइलेज दे सकता है. यह स्कूटर भारत में काफी पॉपुलर है.
भारत में बाइक की तरह ही स्कूटर की भी अच्छी बिक्री होती है और इस सेगमेंट में होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जुपिटर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और जुपिटर 110 सीसी के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में भी है।
टीवीएस जुपिटर 110 सीसी की ज्यादा बिक्री होती है और यह अच्छे लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज में भी जबरदस्त है.
अगर आप भी इन दिनों नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको टीवीएस जुपिटर 110 के सभी वेरिएंट्स के प्राइस और फीचर्स के साथ ही माइलेज डिटेल्स बताने जा रहे हैं.
इंजन और फीचर्स
टीवीएस जुपिटर 110 के कुल 6 वेरिएंट्स हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 69,571 रुपये से लेकर 83,646 रुपये तक है और यह स्कूटर 109.7 सीसी के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 पीएस तक की पावर और 8.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करतीा है.
टीवीएस का यह स्कूटर 64 kmpl तक माइलेज दे सकता है और इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं और इसके टॉप वेरिएंट में IntelliGo फीचर भी है
कीमत 69,571 रुपये से शुरू
जुपिटर के बेस मॉडल TVS Jupiter Sheet Metal Wheel की कीमत 69,571 रुपये है और वहीं, Jupiter STD वेरिएंट की कीमत 72,571 रुपये है.
TVS Jupiter ZX वेरिएंट को आप 76,846 रुपये में खरीद सकते हैं. TVS Jupiter Classic वेरिएंट की कीमत 80,316 रुपये है.
TVS Jupiter ZX Disc with IntelliGo वेरिएंट की कीमत 80,646 रुपये है और आखिर में Jupiter ZX SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 83,646 रुपये है. स्कूटर की ये सभी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं.