Newz Fast, Automobile ऑटो मार्केट में होंडा एक नया धमाका करने की तैयारी में है यदि आप बड़ी बाईक लेने की सोच रहें है तो आपको बता दें कि अगले महीने में होंडा शानदार बाइक लॉन्च करने जा रही है।
बता दें कि कंपनी की तरफ से आने वाले मॉडल के स्पेसिफिकेशन नहीं बताये है, बाइक की कीमत के बारे में कंपनी के द्नारा कोई पुष्टी नहीं की गई है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि वह अगस्त में एक नई प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में उतारेगी और साथ ही ये पता चला है कि यह बाइक KTM जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देगी।
मानेसर प्लांट में वर्तमान में कई प्रीमियम होंडा टू-व्हीलर वाहनों जैसे CBR650R, CB650F और अफ्रीका ट्विन को असेंबल किया जाता है.
कब होगी बाइक लॉन्च
कंपनी 8 अगस्त के लिए इनविटेशन शेयर किया है. उम्मीद की जा रही है कि इस नई बाइक के कीमत का खुलासा किया जा सकता है. बाइक के सेफ्टी फिचर्स पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। बाइक की लुक को बहुत बहेतरिन डिजाइन किया जायेगा।
KTM पर होगा असर
सुनने में आ रहा है कि होंडा कि प्रिमियम बाइक KTM की सेलिंग पर बहुत असर डालेगी। बताया जा रहा है कि बाइक की कीमत कुछ हद तक कम रखी जायेगी। जिससे बाइक की सेलिंग अच्छी रहने वाली है।
हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी किंड्रील के साथ हाथ मिलाया है रीपॉर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि बाइक के अंदर आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पुर्जे देखने को मिल सकते है।