Jul 19, 2022, 12:58 IST

होंडा को टक्कर देने आ रहा है हीरो का नया स्कुटर, जानिए क्या होगा इसमें खास

hero scooter2022

Newz Fast, Automobile देखा जा रहा है हीरो के नए स्कूटर की तस्वीरें सामने आ रही है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि होंडा  Activa 125 को टक्कर देगी।

आपको बता दें कि स्कुटर सेगमेंट में हीरो का ज्लवा नहीं देखने को मिला है, हीरो की ओर से स्कूटर सेगमेंट में भी आगे बढ़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

अभी तक हीरो के स्कुटर होडां को टक्कर नहीं दे पा रहे है होंडा एक्टिवा सीरीज भारत का सबसे लोकप्रीय स्कुटर हैं, जिसका इस सेगमेंट में काफी दबदबा है.

अगर निचले सिरे से देखें तो हीरो के पास प्लेजर है, जो 110cc का स्कूटर है और ऊपर की ओर देखें तो Destini 125 और Maestro Edge 125 हैं.

लेकिन, जैसा कि बिक्री के आंकड़े बताते हैं, Hero के 125cc के दोनों स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्कूटर्स की लिस्ट में नहीं है. ऐसे में हीरो को कुछ नया पेश करने की जरुरत है तो अब हीरो के नए स्कूटर की स्पाई तस्वीरें सामने आई है 

आपको बता दें कि कोई भी कंपनी नया प्रोडेक्ट लॉन्च करती है तो वह समय से पहल कोई भी तस्वीर लीक नहीं करती है, हीरो स्कूटर टेस्टिंग के दौरान स्पाई किया गया है.

जानिए क्या होंगे फिचर्स

इसकी बॉडी पूरी तरह से कवर थी, ताकी इसका डिजाइन लीक न हो जाए. यह नया स्कूटर Hero के वर्तमान पोर्टफोलियो के स्कूटरों की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और शार्प डिज़ाइन के साथ आएगा.

इसके अगले हिस्से पर एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस के हैंडलबार पर दिखने वाले एलईडी हेडलाइट सेटअप की तरह नहीं बल्कि NTorq, RayZR और Avenis की तरह दिखने वाले एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलेगा.

इससे इस ज्यादा स्पोर्टी अपील मिलेगी. इसमें बेहतर दिखने वाला एलईडी डीआरएल पैटर्न मिलेगा. इसमें 125cc का इंजन हो सकता है. यह बाजार में NTorq, RayZR 125 और एक्टिवा 125 जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा.

स्कुटर में बहूत से बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है जो अभी तक आपने किसी भी स्कुटर में देखने को नहीं मिलेंगें, यदि कंपनी स्कुटर को लॉन्च करती है तो होंडा एक्टीवा के लिए खतरा बन सकती है।