Jul 17, 2022, 09:43 IST

कार की माइलेज में कर सकते है 20% तक इजाफा, जानिए क्या करना होगा

car

Newz Fast, Automobile यदि आप कार की माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो ये 4 चिजें कभी ना करें।

अगर आपकी कार का माइलेज लगातार कम दे रही है तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। लेकिन इसके साथ ये जानना भी जरुरी है कि क्या कारण है कि आपकी कार माइलेज नहीं दे रही है।

जानिए क्या है वो चार बातें

हैवी ब्रेकिंग 

अगर आप अपनी कार में समय -समय पर  हैवी ब्रेकिंग करते हैं तो आपकी कार की माइलेज पर बहुत असर पड़ता है हैवी ब्रेकिंग करने से इंजन के आरपीएम अचानक से कम होते है जिससे इंजन दब जाता है।

जैसे ही कार दोबारा पीकअप लेगी तो भारी मात्रा में फ्युल खर्च होगा यदि आप ब्रेक का इस्तेमाल सही से करेंगे तो आपकी माइलेज बढ़ेगी।
 
ओवर लोडिंग 

ये कारण ऐसा है जिसे हम लगभग करते रहते है, कार की क्षमता से अधिक आप लोड डालोगे तो आप अपनी कार की माइलेज के साथ उम्र भी कम कर रहे हो।

कार जितनी ज्यादा भरी होती है उस पर दबाव उतना ज्यादा बढ़ जाता है. अगर आप कम लोगों के साथ ड्राइव करेंगे तो इंजन पर बोझ नहीं पड़ता है और कार अच्छा माइलेज देती है साथ ही इसके इंजन की लाइफ भी बनी रहती हैं.

समय पर सर्विसिंग 

सबसे बड़ा कारण यही जिससे हम कंपनी के दावे के अनुसार माइलेज नहीं पाते है, अगर सर्विसिंग समय से होती है तो इंजन अच्छी तरह से काम करता है।

वहीं ऐसा ना किया जाए तो इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और उस पर दबाव बढ़ जाता है और ऑयल लेवल कम होने से इंजन के पुर्जे घिसने लगते है।