Jul 18, 2022, 14:13 IST

ये है देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, जानिए पुरी जानकारी

triber

Newz Fast, Automobile देश में रेनो ट्राइबर की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है जो कि कार के फिचर्स के हिसाब से सामान्य रेंज है।

देश में सबसे सस्ती 7 सीटर रेनो ट्राइबर में 999cc का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 100PS तक की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और कार 30 kmph की माइलेज दे रही है।

कार सेफ्टी

रेनो ट्राइबर की भारत में अच्छी बिक्री हो रही है और लोगों की मांग भी बढ़ रही है लुक और फिचर्स से पहले कार की सेफ्टी जानना बहुत जरुरी है, बता दें की कार में एयरबैग दिए गए है।

7 सीटर कार लवर्स के लिए यह कार किफायती ऑप्शन है इससे कम पैसों में एसयुवी आपको कहीं नहीं मिलेगी।

अगर आप एसयुवी लेने की सोच रहे हैं और आप चाहते है कि कम पैसों में अच्छी कार मिल जाए तो आपको बता दें कि रेनोल्ट दे रही है 6 लाख रुपयें में 7 सीटर कार। कार में आपको बहुत से बेहतरीन फिचर्स देखने को मिल सकते है।

देखा जाए तो बड़ी फैमली के लिए यह कार बहुत किफायती साबित होने वाली है और रेनो सेफ्टी के मामले में बहुत अच्छी कार है।

बाकी कंपनी की 7 सीटर कारों की कीमत देखी जाए तो आपको बहुत फर्क देखने को मिल सकता है।

इंजन और पावर

देश की सबसे सस्ती 7 सीटर रेनो ट्राइबर में 999cc का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 100PS तक की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

ट्राइबर एमपीवी को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है कार में 
कीमत

रेनो ट्राइबर के अलग-अलग वेरिएंट्स की प्राइस की बात करें तो बेस मॉडल Renault Triber RXE मैनुअल पेट्रोल की कीमत 5.92 लाख रुपये है और इसके बाद Renault Triber RXL मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का प्राइस 6.64 लाख रुपये है.

कार को खरीदने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजुद है लेकिन कार की कीमत उस राज्य की सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार ही रहेगी।