Jul 12, 2022, 14:22 IST

धूम मचाने आ रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है ऐसा खास

scooter

Newz Fast, New Delhi Ampere Electric ने अपने ई-स्कूटर रेंज को आगे बढ़ाते हुए Magnus EX को लॉन्च किया , अपनी कई सारे इनोवेटिव और इम्प्रूव्ड फीचर्स के साथ मैग्नस EX की एक्स पुणे शोरूम कीमत 68,999 रुपये के साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है |

कंपनी का यह भी कहना है कि यह कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भी हो सकती है  उसी हिसाब से उनके PRICE लोंच किए जायेंगे

जैसी कि उस राज्य की जो इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी है उसके तहत ही आपको और सस्ता भी मिल सकता है. और कंपनी का यह भी कहना है कि इस पर आप फेस्टिवल सीजन पर भी फायदा उठा सकते हैं.

जानिए क्या है Magnus EX रेंज और फीचर

इसे सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक की रेंज देगा और फीचर के बारे में बात कर लेते हैं. Ampere Magnus EX को Super Saver Eco Mode और Power Mode के साथ आते हैं।

कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 53 kmph की है और इसे 10 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर की स्पीड से चला सकते हैं।

इसमें पावरफुल एलईडी हेडलाइट, चौड़ी सीट, ज्यादा लेगरूम स्पेस, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट अलार्म, वीइकल फाइंडर समेत कई और खास सुविधाएं हैं।

इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी लगी है, जिसे आप आसानी से निकालकर घर पर चार्ज कर सकते हैं और फिर से स्कूटर में लगा सकते हैं। भारत में एम्पेयर मैग्नस एक्स की टक्कर दुनिया की टॉप टु वहिलर कंपनी हिरो इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी।

अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं या फिर इसको ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो आप दिए गए लिंक पर जा सकते हैं https://amperevehicles.com/magnus-ex/en