Jul 19, 2022, 09:58 IST

कार को बना देगा शिमला, कार में लगाना होगा एयर कंडीशनर फैन, जानिए पुरी जानकारी

cooling fan in car

Newz Fast, Automobile वर्तमान समय की गर्मी को देखे तो हर व्यक्ति परेशान है और ऐसी गर्मी में अगर आप कार चला रहे हो और आपकी कार कुलिंग ना दें तो बहुत परेशानी होती है।

जब भी बारिश का मौसम शुरु हो जाता है तो कार की कुलिंग डाउन हो जाती है, इसका एक बड़ा कारण ज्यादा गर्मी होने से कार की AC का काम ना करना या कम काम करना।

इस समस्या के चलते कार में बैठना मुश्किल हो जाता है और ड्राइव करने वाले को फिर भी कुछ ठंड महसुस होती है लेकिन दुसरी पंक्ति की सीटों पर बैठे व्यक्ति को गर्मी महसुस होती है।

पीछे बैठे व्यक्ति की कमर में पसीना आने लगता है, यदि थोड़े समय का सफर हो तो पता नहीं लग पाता, अगर सफर ज्यादा हो तो बहुत परेशानी होती है।

आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे कार के एयर कंडीशनर की कूलिंग को बढ़ाया जा सकता है. 

क्या है ऐसी डिवाइस 

कार एयर कंडीशनर फैन एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से आप कूलिंग को बढ़ा सकते हैं. ये एक ऐसी एक्सेसरी है जो बड़े काम आती है.

खासकर ऐसे मौसम में जब मौसम में नमी ज्यादा हो जाती है और गर्मी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है तो यह आपको शीमला जैसा एहसास देती है।  

फैन के फिचर्स और कीमत 

फैन का आकार बिल्कुल छोटा होता है और भार में हल्के होते है, जैसे ही हम फैन AC के उपर लगाते है तो कूलिंग को कार के पिछले हिस्से में भी फेंकने लगता है ये प्लास्टिक मटीरियल से बना होता है और ये मजबूत भी होता है.

कुलिंग फैन को आप ऑनलाइन 900 से 1500 रुपये में खरीद सकते हैं. फैन को आप ऑफलान भी खरीद सकते है।