Newz Fast, Automobile रॉयल इनफिलड एक भारतीय कंपनी है जिसका ऑटो मार्केट में बहुत बड़ा नाम है, बता दें कि कंपनी सिर्फ बड़ी गाड़ियों का निर्माण करती है।
जैसा कि सुनने में आ रहा है कि Royal Enfield 650cc को फेस्टीव पर लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी में बहुत प्रकार के बदलाव किये है और जोरदार लुक दी है।
2022 में, Royal Enfield अपना नाम बंद नहीं करना चाहती और सबसे पहले Scrum 411 को लॉन्च किया। अब कंपनी बहुत जल्द कंपनी की नई और संभवत: सबसे सस्ती मोटरसाइकिल हंटर 350 लॉन्च करेगी। इसके अलावा सर्वे में देखा गया था भारत में फिर से प्रदर्शन बाइक शॉटगन 650 होने का अनुमान है।
इसके अलावा कंपनी बहुत जल्द Super Meteor 650 लॉन्च करने वाली है जो कि 650cc की बाइक होगी।
Royal Enfield
कैसी दिखती है नई 650 शॉटगन
रॉयल एनफील्ड की यह नई मोटरसाइकिल दिखने में काफी मजबुत और आकर्षक है, लॉन्च होने से पहले ही इसकी मांग देखी जा रही है।
इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाजार में आते ही आग लगा देगी। आपको बता दें कि इसकी आवाज बहोत आकर्षक होने वाली है।
शॉटगन 650 के मोर्चे पर प्रदर्शित यूएसडी कांटे कुछ समय पहले देखे गए सुपर उल्का 650 पर पाए गए समान हैं। मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए थे।
बाइक में अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगें और कंपनी दावा कर रही है कि इसकी माइलेज कुछ हद तक बढ़ाई जायेगी।
कितने सी सी हो सकता है इंजन
Royal Enfield Shotgun 650 में 648cc तक होने की संभावना है और इसकी निकास प्रणाली में कुछ सुधार दिखने वाला है।
जबकि कंपनी की बाकी परफॉर्मेंस बाइक्स पहले ही अपना जल्वा दिखा चुकी हैं यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई तकनीकी जानकारी नहीं दी है
अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि Super Meteor 650 को कब लॉन्च किया जायेगा। जैसे ही कोई सुचना आयेगी तो आप तक पहुंचा दी जायेगी।