Jul 15, 2022, 12:32 IST

छोटी गाड़ीयों में इससे बेस्ट नहीं है कोई गाड़ी, इतनी कम कीमत में नहीं मिलेगें इतने फिचर्स, जानिए पुरी जानकारी

car

Newz Fast, Automobile वर्तमान में भी इन गाड़ियों को लेकर ग्राहकों के अच्छे Reviews आते रहते है, और आगे भी इन कारों की  डिमांड रहती है।

car

ऑटो मार्केट ने इस समय भारत में छोटी फैमली के लिए बहुत सारे विकल्प दे रखे है। कई सारी सस्ती गाड़ियां मौजूद है, और इनकी कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपये तक है।

सस्ती व माइलेज वाली कारों की सुची में Maruti Suzuki Alto अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली कार है क्योंकि इसे हम आसानी से खरीद सकते है।

इस जबरदस्त बजट कार में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 0.8लीटर 3सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसको सीएनजी मोड पर चलाने में यह इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क देता है।

मारुति ऑल्टो 800 की फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट हो सकता है।

इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी है। इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार में पेट्रोल व CNG दोनों विकल्प मौजुद है जिससे आपका खर्च भी कम हो जायेगा।

जानिए क्या है कीमत

3.39 लाख ( एक्स शोरुम ) से 5.03 लाख तक
 

माइलेज- पेट्रोल पर 22.05 kmpl से सीएनजी पर 31.59 kmpg