Jul 19, 2022, 10:36 IST

बारिश के मौसम में Bike चलाते समय ये गलतीयाँ कभी ना करें, हो सकता है भारी नुकसान

bike in rain

Newz Fast, Automobile कई जगहों पर बारिश इतनी हो रही है कि वाहनों का निकलना भी मुशकिल हो जाता है और टु व्हीलर चालक बिना सोचे समझे बहुत गलतियां करते है।

इसी को देखते हुए आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे है जो आपको बारिश के मौसम में फॉलो करनी है।

मानसून एक ऐसा समय है जिससे बारिश होने की संभावना बहुत रहती है और ऐसे मौसम में सभी दोपहिया वाहन मालिक डरते हैं। बारिश में फंसने से फंसे होने का खतरा रहता है। लेकिन मानसून 2022 एक नई समस्या लेकर आया है।

जानिए क्या है सावधानियां

वाहन स्किडिंग

स्किडिंग बारिश के दौरान सबसे अधिक मुद्दों में से एक है। बारिश का पानी सड़को पर पड़ा पहता है और वाहन के एकदम ब्रेक लगाने से वाहन फिसल जाता है। सबसे पहले ब्रेक की जांच कर ले की ज्यादा टाइट ना हो।

पेट्रोल टैंक में पानी

बहुत से वाहनों में आपको देखने को मिलेगा कि तेल की टंकी के लॉक ढिले होंगे, जिसके कारण टैंक में पानी चली जाता है।

पानी जाने से Bike के इंजन खराब हो जाता है और इंजन सीज भी हो सकता है जो की एक बहुत बड़ी समस्या है।
इसलिए, यदि आपका वाहन पुराना है, तो लॉक को चैक करें खराव पाने पर बदला दें।

वायरिंग शॉर्ट सर्किट

वाहन की फ्रेम बॉडी पर बहुत सारी तारें लगी होती है जो ज्यादातर पानी के कारण खराब होती है और शॉर्ट सर्किट हो जाता है और आग लगने का खतरा भी रहता है।

दोबारा स्टार्ट ना होना 

वर्क फ्रॉम होम की स्थिति के कारण समस्या बढ़ गई क्योंकि कम उपयोग से बैटरी कमजोर हो सकती है।मानसून में अपेक्षाकृत कम तापमान के कारण, ठंडे इंजन के कारण सेल्फ स्टार्ट की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

निरंतर सेल्फ-स्टार्ट प्रयास स्टार्टर रिले या यहां तक कि स्टार्टर मोटर को भी नुकसान पहुंचाता है। सबसे अच्छा अभ्यास यह होगा कि या तो सुबह वाहन को किक-स्टार्ट करें या फिर बैटरी बदलने का विकल्प चुनें।

ऑयल न होना 

वाहन का सबसे जरुरी काम है समय पर सर्विसींग होना यदि समय पर सर्विस ना हो तो ऑयल काला हो जाता है व धीरे-धीरे ऑयल जलने लग जाता है कई बार तो ऑयल न होने पर इंजन सीज होने लगता है।