Jul 25, 2022, 10:56 IST

Maruti और Tata अपनी कारों पर दे रही है भारी छुट, जानिए कौन सी है वो कारें

tata car

Newz Fast, Automobile टाटा और मारुति की कुल 15 गाड़ियों पर दी जा रही छूट के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा हम आपको इन कारों की कीमतों के बारे में भी बताएंगे.

इस महीने मारुति और टाटा की कारों पर बचत की जा सकती है. दोनों कंपनियों की कारों पर बढ़िया बेनेफिट्स मिल रहे हैं. इस महीने कार खरीदने पर आप बढ़िया बचत कर सकते हैं.

मॉनसून सीजन के साथ देशभर में मॉनसून ऑफर्स भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में कार कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है.

इसी कड़ी में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी भी शामिल हो गई हैं. यहां आज हम आपको इन दोनों ही कार कंपनियों की तरफ से कुल 15 गाड़ियों पर दी जा रही छूट के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा हम आपको इन कारों की कीमतों के बारे में भी बताएंगे.

टाटा की कारों पर क्या है ऑफर

Tata Tiago 23,000 रुपये 5.39 लाख रुपये

Tata Tigor 23,000 रुपये 5,99,900 रुपये

Tata Harrier 45,000 रुपये 14,69,900 रुपये

Tata Nexon 20,000 रुपये 7,59,900 रुपये

Tata Safari 40,000 रुपये 15,34,900 रुपये

मारुति की कारों पर ऑफर

Maruti Suzuki Alto 29,000 रुपये तक 3.39 लाख रुपये

Maruti Suzuki S-Presso 28,000 रुपये तक 3,99,500 रुपये

Maruti Suzuki Swift 29,000 रुपये तक 5,91,900 रुपये

Maruti Suzuki Celerio 54,000 रुपये तक 5.25 लाख रुपये

Maruti Suzuki Ciaz 30,000 रुपये तक 8,99,500 रुपये

Maruti Suzuki S Cross 62,000 रुपये तक 8.95 लाख रुपये

Maruti Suzuki WagonR 44,000 रुपये तक 5,44,500 लाख रुपये

Maruti Suzuki Dzire 17,500 रुपये तक 6.24 लाख रुपये

Maruti Suzuki Ignis 35,000 रुपये तक 5.35 लाख रुपये

इन सब के बीच मारुति सुजुकी की सबसे किफायती कार ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, यानी ऑल न्यू ऑल्टो 2022 लॉन्च का इंतजार कर रहे बायर्स के लिए अच्छी खबर आ रही है.

अब खबर आ रही है कि नई मारुति ऑल्टो को आगामी 18 अगस्त को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है. बीते लंबे समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है और हाल ही में टीवीसी शूट के दौरान इसकी झलक भी दिखी थी.

नई ऑल्टो 2022 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर, ज्यादा स्पेस और ऊंचाई के साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे.