Newz Fast, Automobile आज हम आपको Automatic और Manual के बारे में बताएगें जैसा कि आजकल जब लोग कार खरीदने जाते हैं तो वो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को अपना पहला विकल्प चुनते हैं क्योंकि ये स्टेटस सिम्बल की तरह भी देखा जाता है.
अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो आपको पहले इनके अंतर को जान लेना चाहिए क्योंकि जब भी कार लेने का विचार बनाओगे तो आपको कार लेने में आसानी होगी।
जानिए क्या है ऑटोमैटिक कार
ऑटोमैटिक कार में भी आपको गियर देखने को मिल जाता है, हालांकि ये गियर किसी स्विच की तरह होता है जिसमें मोड लिखे होते हैं और आपको इन्हें फॉलो करना पड़ता है.
इनमें आपको बार बार गियर बदलने के जरूरत नहीं पड़ती है. बस एक बार गियर को ड्राइव मोड पर डालना है और इसे चलाते जाना है. ऑटोमैटिक कारें शहरी सड़कों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करती हैं.
अब अगर बात करें दिक्कतों की तो आपको इन्हें चलाते समय पावर की कमी महसूस हो सकती है. दरअसल ऑटोमैटिक कार को आप टेक ओवर करने की कोशिश करते हैं तो आपको बहुत दिक्कत आएगी।
अगर आप कम्फर्ट ड्राइव चाहते हैं तो उसके लिए ये सही रहती हैं लेकिन पावर एक्सपीरियंस के मामले में आपको इनसे थोड़ी निराशा हो सकती है.
बारिश के मौसम में भी कार में काफी दिक्कत देखने को मिलेगी, यदि आपको पावर कार चाहिए तो Automatic आपके लिए गलत विकल्प है।
जानिए क्या है मैनुअल कार
कार में आपको गियरबॉक्स मिलेगा जिसमें आपको प्रॉपर गियर सिफ्टींग प्रोसेस मिलेगा। जिसे आपको स्पीड और जरूरत के हिसाब से बदलना पड़ता है.
अगर आप मैनुअल कार चला रहे हैं तो आपको शहर में भीड़ के कारण बार-बार गियर बदलना पड़ता है. इसमें आपको क्लच और गियर का कॉम्बिनेशन बना के काम करना पड़ता है.
यदि आप आरामदायक ड्राइविंग चाहते हो तो आपके लिए मैनुअल सही विकल्प नहीं है बात करें पावर की तो मैनुअल में पावर अधिक होती है।
जब भी आप कार लेने जाओ तो इन चिजों का भरपुर ध्यान रखें ताकि बाद में परेशानी ना झेलनी पड़े।