Newz Fast, Automobile अगर आपकी कार में कोई खराबी आती है तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है कार के इंजन खराब होने पर बहुत खर्च होता है।
आपको बता दें कि बरसात के मौसम में इंजन के सीज होने की सभांवना बढ़ जाती है। जब आप सड़क पर जा रहे हो तो अगर आपकी कार पानी के संम्पर्क में आती है तो इंजन सीज होने का डर रहता है और इंजन के पार्ट भी टुट जाते है।
किसी भी गाड़ी के लिए इंजन उसका सबसे महंगा और महत्वपूर्ण पार्ट होता है। और अगर इंजन खराब हो जाए तो इसे ठीक कराने का खर्च भी काफी महंगा पड़ सकता है।
पानी से बचांए
दरअसल, बरसात के मौसम सड़को पर पानी भर जाता है और हमें किसी कारणवश घर से बाहर जाना पड़ता है तो गाड़ी को ले जाने में बहोत दिक्कत आती है कई बार हम जल्दबाजी में कार को बिना कुछ देखे निकाल लेते है।
अगर आप ऐसा करते हैं तो यह गलती दोबारा न करें। जब भी आप बरसात में सड़क पर पानी भरा हुआ देखें तो उसमें से गुजरने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि पानी का लेवल कितना है।
लेकिन अगर आपको लगता है कि पानी इतना ज्यादा है, जो आपकी कार के इंजन तक पहुंच सकता है तो कार को वहां से नहीं निकालना चाहिए।
अगर इंजन तक पानी गया तो समझ लो कि आपका भारी नुकसान हो गया, इससे सीधा इंजन ही सीज होगा।