Newz Fast, Automobile आज हम आपको कार के ऐसे सेफ्टी फीचर्स बताने जा रहे है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाओगे, यदि आप नई कार लेने का सोच रहें है तो आपको सेफ्टी फिचर्स का जानना बहुत जरुरी है।
ज्यदातर लोग कार खरीदने जाते है तो कार का एक्सटीरीयर देख कर कार का चयन करते है, इसलिए आप ये गलती कभी ना करें। कार की लुक से ज्यादा जरुरी कार के सेफ्टी फिचर्स है।
डुअल एयर बैग्स
वर्तमान में आ रही कारों में डुअल एयर बैग्स मिल रहे है जो कार की सेफ्टी के लिए बेहद जरुरी है, पुरानी कारों में ड्राइवर के आगे सिर्फ एयर बैग मिलते थे लेकिन अब पिछे की पंक्ति में भी एयर बैग दिए जाते है। कार को लेने से पहले एयरबैग की पुरी जानकारी लें।
ABS
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का काम होता है जब हम ब्रेक का प्रयोग करते है तो कार ज्यादा गति होने के कारण कुछ दुरी तक फिसलती रहती है फिसलने से रोकने के लिए कार में ABS का प्रयोग किया जाता है। बता दें की कार का कंट्रोल भी एबीएस करता है।
स्पीड रिमाइंडर
कारों में एक नया फिचर्स लगाया जाता है जो कि कार का स्पीड अधिक होने पर बजने लगता है और आपको बताता है कि कार की स्पीड ज्यादा जा रही है।
अगर आपकी कार में स्पीड रिमांडर नहीं लगा होता है तो आपको पता ही नहीं चलता है कि आप कार को ज्यादा तेज चला रखी है.
पैसेंजर सीटबेल्ट
कार के सेफ्टी फिचर्स में ये सबसे जरुरी है, कार में सीटबेल्ट होना बहोत जरुरी है क्योंकि यह फिचर्स आपके दुर्घटना में होने वाले नुकसान से बचा सकते है। अगर आपको कार में सीटबेल्ट नहीं दिया जाता है तो आप कार को ना खरीदें।
आपके लिए ये चार फिचर्स बहुत काम में आने वाले है जो आपके जीवन को सुरक्षित बना सकते है।