Newz Fast, Automobile अगर आप सेडान कार लेने के इच्छुक है या लेने की सोच रहें है तो ये मौका हाथ से जाने ना दें क्योंकि hyundai कंपनी अपनी लग्जरी कारों पर भारी छुट दे रही है।
जानिए कितना होगा डिस्काउंट
हुंडई सैंट्रो बेस एरा वेरिएंट अधिकतम 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर अधिकतम 15,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है यह छुट सिमित समय के लिए है।
ग्रैंड i10 Nios पर अधिकतम 10,000 रुपये की छूट मिल रही है.
ऑरा पर भी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
हुंडई कोना ईवी 50,000 रुपये की अधिकतम नकद छूट के साथ उपलब्ध हैं.
हुंडई ने हाल ही में जुलाई 2022 के महीने के लिए अपनी कारों Santro, Nios, Aura, i20, Xcent Prime और Kona के चहितों के लिए भारी ऑफर दे रही है।
आप देख कर हैरान हो जाओगे की नए डिस्काउंट ऑफर के बाद हुंडई कारें अब काफी कम कीमत पर मिल रही हैं. चलिए आपको कारों के ऑफर के बारे में बतातें है।
आपको बता दे कि कार के सीएनजी वर्जन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा, खरीदारों को क्रम 10,000 रुपये और 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस पर छूट मिलेगी.
i10 Nios and Aura पर डिस्काउंट
ग्रैंड i10 Nios पर अधिकतम 10,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके टर्बो वेरिएंट पर अधिकतम 35,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है.
अन्य डिस्काउंट में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है. Hyundai Aura के सभी वेरिएंट्स पर CNG वर्जन को छोड़कर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ह्युंडई की अन्य कारों की तरह ऑरा पर भी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर पर है.
नई i20 और कोना पर छूट
i20 के साथ कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दी जा रही है. इन दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर पर है. एक्सेंट प्राइम और हुंडई कोना ईवी 50,000 रुपये की अधिकतम नकद छूट के साथ उपलब्ध हैं, जबकि इन मॉडलों के साथ कोई अन्य छूट नहीं दी जा रही है.
अंत में आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ जुलाई महीने तक है इसके बाद अगर कोई कार लेगा तो कोई डिस्काउंट नहीं मिलने वाला है कंपनी पर निर्भर करता है कि वह कोई ऑफर दे।